आइएएस के इंटरव्यू में पूछे गए इस सवाल का महिला ने दिया सटीक जवाब, अगर आपका पति आपको जुए में हार दे तो आप क्या करेंगी
संघ लोक सेवा आयोग (IAS) की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षा में से एक है। इसको क्लियर करना ही किसी बड़ी सफलता से कम नहीं। और भी कठिन टाइम आता है जब आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इसमें पास होने के लिए आपमें आत्मविश्वास के साथ साथ हाजिरजवाबी जरूर होनी चाहिए। हम नीचे इंटरव्यू में पूछे गए कुछ ऐसे ही अटपटे मगर मजेदार सवालों को दे रहे है जो है तो सरल मगर इन्हें पढ़ते ही सिर घुम जाता है।
आइए पढ़ते है सिर घुमा देने वाले सवाल और उनके जवाब–
सवाल – आप सुबह उठें और आपको पता चले आप प्रेग्नेंट हैं तो आप सबसे पहले क्या करेंगी?
जवाब – मैं बहुत खुश हूंगी और सबसे पहले जाकर अपने पति को यह खबर सुनाऊंगी
सवाल – एक बिल्ली के तीन बच्चे हैं उनके नाम जनवरी, फरवरी, मार्च हैं बिल्ली का नाम क्या है?
जवाब – क्या। इसका जवाब, सवाल में ही है। बिल्ली का नाम ‘क्या’ है।
सवाल – मोर एक ऐसा पक्षी है, जो अंडे नही देता, तो मोर के बच्चे कैसे पैदा होते हैं?
जवाब – क्योंकि मोरनी अंडे देती है, मोर नहीं।
सवाल– आधे सेव की तरह क्या दिखता है?
जवाब – दूसरा आधा सेब।
सवाल– अगर 2 एक कंपनी है और 3 भीड़, तो 4 और 5 क्या होगा?
जवाब – 9, क्योंकि 4 और 5 हमेशा से 9 ही होता है जनाब।
सवाल – अगर एक दीवार को बनाने में 8 लोगों को 10 घंटे लगते हैं तो इसे बनाने में चार लोगों को कितने दिन लगेंगे?
जवाब – शून्य लोगों की जरूरत होगी क्योंकि दीवार तो पहले ही 8 लोग 10 घंटों में बना चुके हैं।
सवाल – अक्सर महिलाओ से पूछा जाता है, अगर आपके पति का किसी और महिला से अफेयर आप पाती है तो क्या करेगी ?
जवाब – सिर्फ अफेयर से कुछ साबित नही हो सकता है लेकिन अगर पति के किसी अन्य महिला के साथ शारीरिक संबंध है तो में उसके सबूत जुटाकर के अपने ही पति के खिलाफ केस करूंगी, उसे तीन साल की सजा दिलवाने के लिए भी क़ानून मुझे हक़ देता है।
सवाल – आपको एक कप फीकी चाय पीनी है, लेकिन उसमें पहले एक चम्मच शक्कर भी मिलानी है…कैसे शक्कर वाली फीकी चाय पिएंगे, बताइए?
जवाब – पहले चाय में एक चम्मच शक्कर मिला दी। फिर चाय पीने से पहले दो चम्मच शक्कर खुद खा ली। शक्कर खाने के बाद चाय पी, जो फीकी लगी, क्योंकि ज्यादा मीठा खाने से चाय की मिठास का पता ही नहीं चला।
सवाल – बे आॅफ बंगाल किस स्टेट में हैं?
जवाब – लिक्विड स्टेट में।
सवाल.अगर आपके पति आपको जुए में हार जाए तो आप क्या करेगी ?
जवाब .. मेरे पति मुझे जुए में नही हार सकते है क्योंकि भारत का संविधान ये कहता है कि आप सिर्फ उसी चीज का खरीदान या बेचान कर सकते है जिन पर आपका निजी स्वामित्व हो और मेरे पति ने न तो मुझे खरीदा है और न ही उनका मुझपर किसी तरह का कोई स्वामित्व है।