बाल की क्या अहमियत होती है ये उस इंसान से पूछिए जिसके सर पर बाल ना हो। लेकिन बाल से कितनी परेशानी होती है ये वो इंसान बता सकता है जिसके शरीर पर अनचाहे बाल हो। आपने अक्सर लोगों को एक दुसरे को ‘बाल की दूकान’ कहकर चिढ़ाते देखा होगा। क्या आपको भी है ऐसी कोई परेशानी? क्या आप भी पाना चाहते है अनचाहे बालों से छुटकारा। जानिये ये अनमोल उपाए।
अनचाहे बाल करते है परेशान
लगभग सभी लड़कियां अपने हाथ, पैर एवं चेहरे से बालों को हटवाने के लिए ब्यूटी पार्लर जाती है। वहां खर्च हुआ ढेर सा पैसा बहुत चुभता है लेकिन ज़रुरी भी है। तो क्या है उपाय? क्या अनचाहे बालों को हटाने के लिए हमें सदा देनी पड़ेगी भारी कीमत? चेहरे के बाल सबसे ज़्यादा दुखदायी होता है। लड़कियों के लिए तो ये मानो जैसे श्राप ही है। तो आइए हम आपको बताते है एक ऐसा उपाय जिससे आपको कुछ ही मिनटों में देखने मिलेगा चमत्कार।
वैक्सिंग से भी ज़्यादा असरदार
आपने कई दफा वैक्सिंग करवाई होगी और इससे होने वाले दर्द का अंदाज़ा भी आपको ज़रुर होगा। सभी लोग अक्सर ऐसा सोचते है की काश कोई ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट हो जिससे बालों की ये समस्या जड़ से ख़त्म हो जाए और ये अनचाहे बाल फिर कभी ना आए।
देखिए कोलगेट का जादू
जी हाँ हम लाए है एक बेहतरीन एवं चमत्कारी नुस्खा। इसके लिए आपको चाहिए एक सफ़ेद कोलगेट मंजन का ट्यूब और एक एवरयूथ पील ऑफ मास्क। एक कटोरी में 2 चम्मच एवरयूथ मास्क और १ चम्मच कोलगेट मंजन लेकर मिश्रण बना ले। इस पेस्ट को उस हिस्से पर लगाए जहाँ के बालों को आप हटाना चाहते है। पेस्ट को अच्छी तरह से लगाकर 20 मिनट छोड़ दे। जब वह सूख जाए तो धीरे धीरे उसे हटा ले। शरीर के उस हिस्से पर दोबारा कभी बाल नहीं आएंगे। कोशिश ज़रूर कीजिएगा।