भारत में क्रिकेट के प्रति लोगों की दीवानगी इतनी ज़्यादा है कि जब यह खेल चल रहा होता है तब लोग अपना काम-धाम भूल कर इसीको देखने में मशगूल हो जाते हैं। सफल एवं लोकप्रिय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को यहाँ लोग क्रिकेट का भगवान् मानते हैं।
क्रिकेट के प्रति भारतीयों कि दीवानगी इस कदर है कि कभी कभी इसके कारण दंगे भी हो जाते है। जब भी कोई बड़ा मैच (ख़ास कर भारत और पाकिस्तान के बीच) होता है तब सड़कें सुनसान हो जाती है। सभी लोग टीवी के सामने बैठ कर एकाग्र मन से मैच देखते हैं। मैच के उतर चढ़ाव के दौरान भारतीय दर्शकों की ख़ुशी, तनाव, उत्सुकता एवं रोमांच देखते ही बनता है।
जरा सोचिये जहाँ क्रिकेट के प्रति ऐसा लगाव और दीवानापन हो वहां अगर बारिश के चलते मैच रुक जाए या रद्द हो जाए तो दर्शकों पर क्या बीतती होगी। कइयों को तो क्रोध के कारण चिड़चिड़ापन घेर लेता है। लेकिन अब इन दर्शकों के लिए खुश खबरी है। लखनऊ शहर के सुल्तानपुर रोड पर एक ऐसा क्रिकेट स्टेडियम तैयार हुआ है जहाँ बारिश होने पर भी मैच जारी रहेगा।
इस स्टेडियम का खेल परिषर 70 एकड़ में फैला हुआ है। स्टेडियम कि क्षमता 50000 दर्शकों की होगी। इस क्रिकेट मैदान की तुलना लंदन के मशहूर लॉर्ड्स से की जा रही है। भारतीय क्रिकेट फैंस अब इस क्रिकेट मैदान पर किसी बड़े अंतर्राष्ट्रीय मैच का लुफ्त उठाने के लिए बेकरार है।