कोरोना वायरस ने पूरे विश्व की कमर तोड़ रखी है। इससे बचने के लिए सभी देशों में वैक्सीन लगवाने का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत में भी अब 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगने लगी है। ऐसे में कुछ लोगों के मन में ये सवाल भी आता है कि वैक्सीन लगने के बाद ये कैसे पता चलेगा कि वह हमारे शरीर पर असर कर रही है या नहीं? आज हम इसी राज पर से पर्दा उठाएंगे।
अमेरिका के चीफ मेडिकल एडवाइजर डॉ एंथनी फाउची के अनुसार वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के बाद यदि आपको हल्का दर्द महसूस हो या ठंड लगे तो समज जाइए कि ये काम कर रही है। आपका इम्यून सिस्टम वायरस से लड़ना सिख रहा है।
इस वैक्सीन से आपका इम्यून सिस्टम COVID-19 स्पाइक प्रोटीन नाम के एक वायरल प्रोटीन के खिलाफ एंटीबॉडी बनाने में हेल्प करता है। एंटीबॉडी ही इस वायरस को तेजी से बढ़ने से रोक देती है। साथ ही ये बीमारी को फैलाने से रोकता भी है।
जब यह प्रक्रिया होती है तो शरीर में कुछ साइड इफेक्ट दिखते हैं। इसमें वैक्सीन लगाने वाली बाजू में दर्द, थकान, बुखार, सिरदर्द, उल्टी इत्यादि लक्षण दिखाई देते हैं। यदि आपको भी ये लक्षण दिखे तो घबराए नहीं बल्कि खुश हो जाए। इसका मतलब है कि वैक्सीन अपना काम सही ढंग से कर रही है।
वैक्सीन लगवाने के बाद जितना हो सके तरल पदार्थों का अधिक सेवन करें। यदि वैक्सीन वाली जगह सूजन आ गई हो तो बर्फ से सिकाई कर लें। बता दें कि भारत की स्वदेशी वैक्सीन Covaxin कोरोना के 617 वैरिएंट के खिलाफ कारगर है। ये दुनिया की सबसे बेहतरीन वैक्सीन में से एक है। इस बात को खुश अमेरिका के चीफ मेडिकल एडवाइजर डॉ एंथनी फाउची ने भी स्वीकार किया है।
वैक्सीन लगवाने के बाद इसके साइड इफेक्ट एक या दो दिन तक ही रहते हैं। यदि आपको इससे ज्यादा दिनों तक बुखार या कोई और लक्षण दिखे तो आप जरूर डॉक्टर से संपर्क करें। वैक्सीन लगवाने के बाद जितना हो सके आराम भी करना चाहिए।
यदि आपको अब तक वैक्सीन नहीं लगी है और आप लगवाने जा रहे हैं तो इन विशेष बातों का ध्यान जरूर रखें। जैसे वैक्सीन लगवाने से पहले अपनी नींद पूरी कर लें, ज्यादा पानी पिएं, मौसमी फलों का सेवन करें, भरपेट खाना खाएं इत्यादि। इससे वैक्सीन के बाद आपको कमजोरी महसूस नहीं होगी।