टीवी के ये सितारें है बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के डुप्लीकेट… यकीन नहीं आता तो देखिए तस्वीरें

Sachin
By Sachin

कई बार ऐसा होता है की एक इंसान को देखते ही आपको किसी दुसरे का ख्याल आ जाता है। ऐसे में आप उन्हें एक दुसरे का डुप्लीकेट कह देते हैं। टीवी इंडस्ट्री में भी है बॉलीवुड के ऐसे कई डुप्लीकेट।देखिए कौन है वो:

दीपिका पादुकोण – करिश्मा तन्ना

सेक्सी स्मार्ट और फैशनेबल दिखने वाली करिश्मा दीपिका की डुप्लीकेट लगती है। उनका लम्बा कद भी उन्हें दीपिका जैसे दिखने में मदद करता है।

वरुण धवन – गौतम गुलाटी

टीवी के और बॉलीवुड के 2 सबसे हैंडसम मुंडे एक दूरसे के हमशक्ल दिखते है। गौतम की स्मार्टनेस भी वरुण से काफी मेल खाती है।

शर्मीला टैगोर – डिम्पी गांगुली

डिम्पी के बंगाली खूबसूरती को देखते ही बीतें दिनों की शर्मीला टैगोर याद आती है। दोनों के चेहरे में काफी समानता है।

राणा दग्गुबाती – शब्बीर अहलुवालिया

शब्बीर की शक्ल एवं अंदाज़ इस कदर राणा दग्गुबाती से मिलते है कि ज़रुरत पड़ने पर भल्लालदेव के किरदार के लिए शब्बीर को कास्ट किया जा सकता है।

परवीन बॉबी – दीपशिखा

कुम्भ के मेले में खोई हुई बहने लगती है टीवी की दीपशिखा और यंग परवीन बॉबी।

जैकलिन – पूजा गोर

सीरियल ‘प्रतिज्ञा’ से नाम कमाने वाली पूजा श्रीलंकन ब्यूटी जैकलिन से मिलती जुलती दिखती हैं।

तमन्ना – लीना जुमानी

सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में खलनायिका बनी लीना का लुक साउथ की बेहतरीन अभिनेत्री तमन्ना से काफी मिलता है।

नरगिस फाखरी – करिश्मा कोटक

काफी समानता नज़र आती है बॉलीवुड की नरगिस और छोटे परदे की करिश्मा कोटक में।

प्रियंका चोपड़ा – गुंजन बक्शी

छोटे परदे पर दिखने वाली अदाकारा गुंजन प्रियंका चोपड़ा की जुड़वा बहन लगती है।

रिया सेन – सारा खान

बंगाली अप्सरा रिया सेन की हमशक्ल भी है मौजूद टीवी की दुनिया में। सारा खान को तो जानते ही होंगे आप।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।