केवल इंडियन लोग ही ऐसी तस्वीरें खींच सकते हैं :) देखें जरूर
एक समय था जब तस्वीर निकलने के लिए हमे स्टूडियो में जाना पड़ता था, या कैमरे से फोटो खींचने के लिए किसी की तलाश करनी पड़ती थी। लेकिन मोबाइल में जब से सेल्फी कैमरे की शुरुआत हुई है, लोगों में सेल्फी खींचने की लत ही लग गयी है। बस कैमरा On करो और कभी भी और कहीं भी फोटो खींच लो।
लड़के लड़कियां दोनों ही एक सामान सेल्फी की आदत का शिकार बनते जा रहे हैं। रोज़ाना हम देखते हैं की सेल्फी लेते समय लोग स्थान, बैकग्राउंड और अपने पहने हुए कपड़ों का भी ख्याल नहीं करते। और तो और कुछ लोग तो सेल्फी लेते समय ऐसा चेहरा बना लेते हैं कि हँसे बिना रहा न जाये।
ऐसे ही जुगाड़ू सेल्फी लवर्स की ये मस्त तस्वीरें आपके लिए लेकर आएं हैं, उम्मीद है आपको पसंद आएंगी।