ट्रक ड्राइवर्स की ये तसवीरें देख कर आप भी कह उठेंगे “क्या कूल है आप”
क्या आपने ट्रक ड्राइवर्स के जलवे देखे है? हर ट्रक ड्राइवर अपने ट्रक से किस कदर प्यार करता है ये हमें बताने की ज़रुरत नहीं है। देखिए ये मज़ेदार तस्वीरें और आपको यकीन हो जाएगा की इनसे ज़्यादा कूल कोई और नहीं है।
नहले पे दहला

जब इतना सामान बाँध ही लिया है तो बाइक भी बाँध लो!
किसने कहा सड़क ज़रुरी है

ये तो इतने कूल है की पटरी पर ट्रक चला ले रहे है।
ज़रा पढ़ तो लीजिए

ट्रक के पीछे लिखी लाइनों को पढ़कर मन बाग़ बाग़ हो जाता है।
वाह भाई वाह

इनका भी खानदान और परिवार होता है। खुद ही देख लीजिए।
ये किसकी दुल्हन?

इतना तो लोग दुल्हन को भी नहीं सजाते जितना ड्राइवर ट्रकों को सजाते हैं।
चैन की नींद

आप भी इतनी चैन की नींद नहीं सोते होंगे, है ना?
जुगाड़ू

ये जितने कूल होते है उतने ही बड़े जुगाड़ू भी होते है।
उफ़ ये हैयरस्टाइल

देखी है आपने ऐसी मस्त हैयरस्टाइल?
ज़रा संभल कर

ताकत और सामर्थ की बातें इनके सामने ना करे।
बॉस

ऐसी सवारी नसीब वालों को मिलती है 😀
छोटा पैकेट बड़ा धमाल

भाईसाहब साइज पर मत जाना बस।
छुपना छुपाना

इतना लोड तो बस ट्रक ही ले सकता है।
निकालो फोटो

इनको देखो! ट्रक गिरने पर भी फोटो की पड़ी है।
पेट पूजा

भूक लगी? बनाओ, खाओ और खिलाओ।
बस बहुत हुआ

अब जाने भी दो यारों!





