भारतीय लड़के ने बनाया नया मुल्क… खुद को राजा घोषित करते हुए खींची तसवीरें

Sachin
By Sachin

जहाँ जमीन जायदाद के लिए आजकल लोग मर मिटने को तैयार है वहीँ भारत निवासी सुयश दीक्षित ने एक पूरा मुल्क खड़ा कर दिया। जी हाँ हम यूँही नहीं कह रहे! फेसबुक पर छाए हुए है सुयश और उन्होंहे की है एक नए मुल्क की खोज। इजिप्ट और सुडान के बीच पड़ने वाली इस जगह पर किसी देश का मालिकाना ना होने की वजह से सुयश ने खुद को यहाँ का राजा घोषित कर दिया।

ताविल नामके इस जगह को सुयश ने ‘किंगडम ऑफ़ दीक्षित’ का नाम दिया है। उन्होंने यहाँ झंडा लहराते हुए फेसबुक पर तसवीरें डाली। वे चाहते है की यूएन उनको इस बात की मान्यता दे।

ऐसे बने राजा

हाल ही में इंदौर स्थित सुयश एक ऑफिसियल दौरे पर इजिप्ट गए थे। सुडान एवं इजिप्ट देश के बिच का यह 800 स्क्वायर मील्स का इलाका रेगिस्तान एवम बंजर है। दोनों में से कोई भी देश इस इलाके पर अपना मालिकाना नहीं जताते। सुयश ने यहाँ की पूरी जानकारी हासिल कर रखी थी और ऐसा माना जाता है की नोमेंस लैंड पर यदि कोई व्यक्ति दावा करे तो वो उसका हो जाता है। इसी बात का फायदा उठाते हुए सुयश ने यहाँ बीज रोपते हुए झंडा गाड़ दिया। उन्होंने किंगडम ऑफ़ दीक्षित की राजधानी का नाम रखा है सुयशपुर।

कैसे चलाया दिमाग

तावील के इस इलाके में आंतकियों का खतरा है। सुयश को यकीन था की उनके घरवाले उनको यहाँ जाने की इज़ाज़त नहीं देते इसलिए उन्होंने चुपके चुपके पूरी प्लानिंग कर रखी थी। इसके लिए उन्हें इजिप्ट के पुलिस से इजाज़त लेनी पड़ी। पुलिस के शर्तों को मानते हुए सुयश एक गाड़ी और ड्राइवर सहित वहां पहुंचे।

319 किलोमीटर का फासला तय किया

बड़े उत्साह के साथ सुयश ने फेसबुक पर लिखा, “मैंने यहां तक पहुंचने के लिए 319 किलोमीटर का सफर तय किया है.. जब मैं इजिप्ट से निकला तो वहां शूट एंड साइट के ऑर्डर थे.. मैं बड़ी मुश्किल से वहां से निकलकर यहां पहुंचा. यहां आने के लिए सड़क भी नहीं थी.. ये इलाका पूरा रेगिस्तान से भरा है… यहां 900 स्क्वायर फीट का इलाका किसी देश का नहीं है. यहां आराम से रहा जा सकता है. मैंने यहां पौधे लगाने के लिए बीज डालकर पानी डाला है।”

पिता को दिए ये पद

खुद को राजा घोषित करने के साथ ही साथ उन्होंने अपने पिता को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मिलिट्री हेड का पद दिया। अन्य कई पद खली होने की घोषणा करते हुए लोगों को अपलाय करने के लिए कहा।

नए मुल्क की विशेषताएं

सुयश के इस मुल्क की कुछ विशेषताएं यूँ है:

  • मुल्क की जनसँख्या अभी तक 1।
  • देश की राजधानी का नाम रखा सुयशपुर।
  • 5 नवंबर 2017 में हुई मुल्क की स्थापना।
  • मुल्क का राष्ट्र पशु है छिपकली।
Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।