जानिए कैसी दिखती है एक्ट्रेस तापसी पन्नू की छोटी बहन… यह रही तसवीरें

Sachin
By Sachin

साउथ की एक्ट्रेस कहलाने वाली तापसी ने जब बॉलीवुड फिल्में की तो दर्शको का ध्यान अपनी तरफ केंद्रित करने में वे असमर्थ रहीं। ‘चश्मे बद्दूर’ एवं ‘बेबी’ जैसी फिल्म करने के बाद भी दर्शकों में चर्चा उनकी तब हुई जब उन्होंने ‘पिंक’ एवं ‘नाम शबाना’ में बेहतरीन रोल किए।

जुड़वा 2 में उनका ग्लैमरस लुक का जलवा मानो लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है। खैर ये तो बात हुई तापसी की पर क्या आप जानते है की उनकी एक छोटी बहन है जिनका नाम है शगुन और खूबसूरती के मामले में वे तापसी को पूरी टक्कर देती हैं।

नहीं विश्वास होता तो देखिये कैसी दिखती है शगुन।

क्या है बैकग्राउंड

दिल्ली में बस्ता है शगुन का परिवार और यहीं की है उन्होंने पढाई।

यह है प्रोफेशन

तसवीरें देखकर तो आप बोल पड़ेंगे की मॉडलिंग करती होंगी शगुन परन्तु वे है एक वेडिंग प्लानर।

बॉलीवुड में घुसने का इरादा

खबर तो आई थी की शगुन जल्द ही करेंगी डेब्यू बॉलीवुड में मगर ऐसी घोषणा हमने उनके मुँह से नहीं सुनी है।

प्रमोशन में नहीं है पीछे

तापसी की अब तक की सभी फिल्मों को प्रमोट करने में शगुन पीछे नहीं रहती।

किया जुड़वा 2 को प्रमोट

हाल ही में रिलीज़ हुई जुड़वा 2 को शगुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा प्रमोट किया था। फिल्म का गाना गाते हुए दोस्तों के साथ डाला वीडियो।

कैसा है बहनो का प्यार

शगुन का तापसी के साथ प्यार भरा रिश्ता है। फोटो देख कर कुछ अंदाजा लगा ही लिया होगा आपने।

क्या है सिमिलॅरिटी

जी है! तापसी की झलक पूरी तरह दिखाई देती है बेहेन शगुन के चेहरे पर।

मीडिया से बनी दूरी

लाइमलाइट में नहीं आना चाहती है शगुन और इसी वजह से रहती है मीडिया से दूर।

यह है शौक

शगुन को घूमने फिरने का शौक है और कॉफी उनका पसंदीदा बेवरेज है।

बढ़ते फोल्लोवेर्स

उनके फेसबुक पर तकरीबन 20000 फोल्लोवेर्स है और इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है।

तो यह थी शगुन की सारी जानकारियां। उम्मीद है आपको तसवीरें पसंद आई होंगी।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।