इंटरव्यू में लड़कियों से पूछे गए कुछ ‘दिलचस्प’ सवाल, लड़कियों ने दिये ऐसे-ऐसे जवाब कि…

Sachin
By Sachin

इसमें तो कोई शक नहीं कि आज कल इंटरनेट का युग है और हर सवाल का जवाब तुरंत ढूंढ लिया जाता है। पर इंटरव्यू के दौरान आजकल कुछ ऐसे अजीब सवाल पूछ लिए जाते हैं जिनका जवाब इंटरनेट पर ढूंढ कर नहीं अपितु तुरंत ही देना होता है। ये सवाल आपका IQ लेवल जांचने के लिए किये जाते हैं, पर ये सवाल इतने मजेदार होते हैं की सभी सुनंने वाले लोग इनमे दिलचस्पी लेते हैं।

जाहिर है कि जब सवाल इतने दिलचस्प होंगे, तो कोई भी इन्हे पढ़ना चाहेगा और इसका जवाब जांनने को इच्छुक होगा। इसीलिए आपका ज्ञान बढ़ाने के लिए हम लाते हैं ऐसे ही अजीब लेकिन मजेदार सवाल जवाब, जिन्हे पढ़ कर आप भी हैरान रह जायेंगे।

सवाल –

जवाब   पर्स। जीं हां, यही वो चीज है, गलत मत सोचिए।

सवाल –

 जवाब – IPC के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध नहीं माना गया है। इसलिए यह अपराध नहीं है।

सवाल –

जवाब – अगर पेंसिल को दीवार के कोने में रख दे तो कोई भी व्यक्ति इस पेंसिल के ऊपर से कूद कर नहीं जा सकेगा।

सवाल –

जवाब –

ये एक ऐसा सवाल है जिसपर कोई भी अटक जाये। दरअसल, इसका जवाब सवाल में ही छिपा है। पूछा गया है कि – 4+2 का आधा 3 होता हैं या 5। यानि 4 का आधा 2 और 1 का आधा ½  = 5

सवाल –

जवाब 

एक केला टेबल पर है और 5 केले टोकरी में है तो कुल 6 केले हैं और 6 लोग हैं तो आप बराबर बांट सकते हैं।

सवाल –

जवाब 

1 से 100 तक की गिनती में 3, 20 बार आता हैं।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।