अगर आप भी मनाते हैं रात 12 बजे जन्मदिन, तो ये बन सकता है दुर्भाग्य का कारण

Sachin
By Sachin

वक़्त बदल रहा है तो हमारे रीति रिवाज़ भी बदलते जा रहे हैं और भला ऐसा हो भी क्यों न हम मॉडर्न जो हो गए हैं। अब ना तो हमें अपने शास्त्रों में दिलचस्पी है और ना ही अपने बड़े बज़ुर्गो में। हमारे दिल में जो आता है हम वो ही करने लग जाते हैं अगर हमें कोई रोके तो भी हम पर कोई ख़ास असर नहीं होता लेकिन जब हमारे साथ होने लगती हैं अनहोनी घटनाएं तब तक देर हो चुकी होती है। आइये जानते हैं एक बहुत ही ज़रूरी बात को जो हमारे जन्मदिन के साथ जुडी हुई है।

मॉडर्न हो गए हैं हम

आजकल हर जगह पर वेस्टर्न कल्चर की धूम हैं और खुद को मॉडर्न दिखाने के लिए हम नई नई तरकीबें ढूंढ़ते हैं। इसी बीच आजकल रात 12 बजे जन्मदिन पर केक काटने का, पार्टी करने का और एक दूसरे को बधाई देने का बहुत चलन हो गया है। हमें लगता है ऐसा करने से हम कुछ बहुत ही नया कर रहे हैं और अक्सर पूरी तैयारी के साथ ऐसे सरप्राइज भी प्लान किये जाते हैं।

दुर्भाग्य से भरा होता है ये समय

सूरज के डूब जाने के बाद अंधकार हर और छा जाता है और रात्रि का समय शुरू हो जाता है। रात्रि के भी बिलकुल दिन की ही तरह अनेकों पहर है किसी को हम ब्रह्म मुहरत कहते हैं तो किसी को निशीथ काल। हमें शास्त्रों में इस बात का प्रमाण मिलता है की रात 12 बजे से 3 बजे तक के समय को निशीथ काल कहा जाता है और ये समय कुलपित होता है। इस समय भूत, प्रेत, ओपरी सायों का असर बहुत ज़्यादा होता है, इस प्रकार की सभी बुरी शक्तियों का प्रभाव हर और होता है यानी की ये समय किसी भी तरीके से शुभ नहीं होता। इस वक़्त ये शक्तियां इतनी प्रबल होकर घूमती हैं की इनको नियंत्रित करना किसी के बस में नहीं होता।

बुरी शक्तियों को आमंत्रण देना है

हम इस तरह की बुरी शक्तियों को देख तो नहीं सकते लेकिन इनका प्रभाव और नकरात्मकता का असर हम पर ज़रूर होता है। अब रात को नाचना, घूमना, केक काटना, नॉन वेज खाना ये सब चीज़ें इन बुरी शक्तियों को हमारी और खींचती है और ये अपने नियंत्रण से हमारी आयु को कम करती हैं और दुर्भाग्य को हमारे द्वार पर ला खड़ा करती हैं।

इसलिए रात्रि 12 बजे केक काटने के बजाये अगले दिन जितनी मर्ज़ी धूम धड़ाके से आप अपने सग्गे सम्बन्धियों और दोस्तों के साथ अपने जन्मदिन को मनाये।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।