इन 8 एक्टर्स ने निभाया ‘किन्नर’ का दमदार किरदार, आज भी नहीं भूले लोग – देखें

फिल्में सिर्फ मनोरंजन का साधन ही नहीं है बल्कि हम सभी फिल्मों से बहुत कुछ सीखते हैं और कई बार तो किसी के प्रति हम अपनी मनोदशा को बदलने के लिए मजबूर भी हो जाते हैं। इन्ही किरदारों के बीच किन्नर का किरदार निभाना कोई आसान बात नहीं है लेकिन कुछ सितारों ने किन्नरों का इतना दमदार रोल निभाया की उन्होंने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया की किन्नर किस तरह का जीवन जीते हैं क्यूंकि हम उनको हमेशा से एक अजीब दृष्टि से ही देखते आये हैं। तो आइये जानते है कुछ ऐसे ही किरदारों के बारे में :-

1. आशुतोष राणा –

हम सभी ये बात अच्छे से जानते हैं की आशुतोष राणा कितने ज़बरदस्त एक्टर हैं वो एक्टिंग से सभी के दिलों में छाप छोड़ते हैं। उनकी फिल्म आयी थी ‘शबनम मौसी’ जिसमें उन्होंने किन्नर का रोल निभाया था जिसको बहुत सराहा गया था, उनकी एक्टिंग और उनकी एक्सप्रेशन देखने लायक थे।

2. महेश मांजरेकर –

महेश की एक्टिंग आपको हमेशा सिनेमा तक खिंच कर ले ही जाती है, ऐसी ही फिल्म है ‘रज्जो’ जिसमें महेश ने किन्नर का किरदार निभाकर लोगों का मन मोह लिया था। इस फिल्म में उनको बहुत तारीफ मिली थी।

3. रवि किशन –

भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन को कौन नहीं जनता ? उन्होंने भी फिल्म ‘रज्जो’ में एक ट्रांसजेंडर का बहुत ही एहम रोल निभाया था, सभी ने उनको इस किरदार में बहुत पसंद किया था।

4. सदाशिव अमरापुरकर –

सदाशिव जी ने बहुत सी फिल्मों में विलन का किरदार निभाया है और लोगों ने उनको सराहा भी है, इसी बीच इन्होने फिल्म ‘सड़क’ में एक किन्नर का ज़बरदस्त किरदार निभाया था और लोगों ने इनको बहुत पसंद भी किया था।

5. अली ज़करिया –

अली को सीरियल्स में भी बहुत पसंद किया गया है और इनको अपनी एक्टिंग के चलते तारीफ भी मिलती है और इनको फिल्म ‘दरमियाँ’ में एक किन्नर का किरदार निभाने का मौका मिला था जिसको बहुत सराहा गया था।

6. राजकुमार राव –

आजकल लड़कियां राजकुमार की फैन हो गयी हैं और हम आपको बता दे की इन्होने भी बंगाली फिल्म ‘एमी साइरा बानो’ में किन्नर का रोल प्ले किया था और इस में राजकुमार ने किन्नर के किरदार में जान डाल दी थी।

7. परेश रावल –

परेश जी को कौन पसंद नहीं करता वो सबको इतना हसाते जो हैं। परेश ने फिल्म ‘तमन्ना’ में एक ट्रांसजेंडर का किरदार बखूबी निभाया था और वो इसको लेकर बहुत उत्साहित भी थे।

8. निर्मल पांडेय –

निर्मल पांडेय की एक्टिंग तो आपको दांतों तले उंगलियां देने के लिए मजबूर कर देती हैं और उनको एक बार फिल्म ‘दायरा’ में किन्नर का रोल मिला था जिसको उन्होंने पूरी जान डालकर निभाया था और उनको इसी किरदार के लिए फ्रांस में बेस्ट एक्टर वलेंटी से नवाज़ा गया था।

Sachin

नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।

You may also like...