इंदौर: उपवन नगर रीवा की रहने वाली 25 वर्षीय रितिका सिंह जो की नगर निगम में स्वच्छ अभ्यान के अंतर्गत थी इंजीनियर ने अपने घर में पंखे से लटक कर की खुदखुशी और छोड़ दिया सभी के लिए सुसाइड नोट का टुकड़ा जिसमें लिखा था की काश कोई मुझे रोक पाता और लिखा की आपकी बेटी हार गयी मम्मी पापा। कुछ दिन पहले किया था अपने फेसबुक से अकाउंट भी डिलीट।
बहन के साथ रह रही थी
यूनिक पैलेस सोसाइटी श्रीनगर में अपनी बहन के साथ रह रही थी। नौकरी के साथ साथ कर रही थी यूपीएससी की तैयारी भी और इसीलिए अपने ऑफिस से छुट्टी पर चल रही थी। रितिका की बहन दिल्ली में वैज्ञानिक है।
दिन में दोनों बहनो ने घर पर अपने माता पिता से बात की और दोपहर को अपने अपने कमरे में सोने चली गयी, जब शाम को रितिका की बहन रचना उसको उठाने गयी तो उसको लटकता देखकर चिल्ला पड़ी और उसको उतारा तब तक वो दम तोड़ चुकी थी। आसपास क लोगों को बुलाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया।
फेसबुक अकाउंट किया था डिलीट
कुछ दिन पहले रितिका ने फेसबुक से अपना अकाउंट भी डिलीट कर दिया था और वो सोशल मीडिया से कट गयी थी लेकिन किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं है की उन्होंने ऐसा आखिर क्यों किया ? वो परेशान थी या कुछ दिमाग में चल रहा था इसका पता लगाया जा रहा है।
अब रितिका की पर्सनल लाइफ और मोबाइल से पता लगाया जायेगा की पिछले कुछ दिनों से वो किस किस के संपर्क में थी और आखिर ऐसा क्या हुआ जो उन्होंने ऐसा कदम उठाया और अपनी ज़िन्दगी ही ख़तम कर ली।