कच्चे प्याज को इस तरह करें इस्तेमाल, होते हैं अनगिनत फायदे …

Sachin
By Sachin

प्याज़ काटना कोई आम बात नहीं है अच्छे अच्छों के आंसू निकल जाते हैं पर बिना प्याज़ के खाना भी बिलकुल पसंद नहीं आता। इसके साथ साथ लोग प्याज़ को सलाद में भी इस्तेमाल करते हैं यहाँ तक की कई लोग तो कच्चे प्याज़ के बिना खाना ही नहीं खा सकते। पर इसके साथ साथ प्याज़ के और भी कई तरह के फायदे हैं जिनको इस्तेमाल कर हम बहुत मुश्किलों से छुटकारा पा सकते हैं तो आइये जानते है इसके बारे में :-

1. कीड़ा काटने पर –

अगर कभी आपको कोई कीड़ा काट जाए तो घबराने की बिलकुल ज़रुरत नहीं है उस स्थान पर प्याज को रगड़ ले आप कुछ ही समय में फ़र्क़ को महसूस करेंगे।

2. पैरों के तलवे में जलन –

अगर आपके भी पैरों के तलवे में जलन होती है और उस जलन से घबराहट तो होती ही है बल्कि उसके साथ ही नींद भी नहीं आती तो आप पैरों के तलवे के नीचे प्याज़ को रगड़े, आपको आराम मिलेगा।

3. स्किन इन्फेक्शन होने पर –

अगर आपको कभी भी कही पर भी स्किन इन्फेक्शन हुआ है तो उस इन्फेक्शन वाले स्थान पर आप प्याज़ को रगड़े और आप कुछ ही समय में उस इन्फेक्शन से छुटकारा पाएंगे।

4. जलन में ठंडक पहुंचाता है –

अगर आपको हाथों में जलन हो रही है तो भी आप वहां प्याज़ को रगड़े आपको आराम ज़रूर मिलेगा।

5. जहाँ फांस फसा हो –

अगर आपके किसी स्थान पर फ़ांस फसा है तो उस स्थान पर कम से कम 40 मिनटों के लिए प्याज़ को घुमाइए आपको दर्द से और फांस से छुटकारा मिलेगा।

6. झड़ते बालों से छुटकारा –

अगर आप भी बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो घबराइए मत अपने सिर पर कटा हुआ प्याज़ रगड़िये आपके बालों का झड़ना रुक जायेगा और आप पाएंगे सूंदर और घने बाल।

7. पैरों में छाले पड़ जाने पर –

अगर आप पैरों में छाले बन जाने की समस्या से जूझ रहे हैं तो आप कुछ समय के लिए उस पर प्याज़ को रगड़िये खुद ब खुद आप उसमें फ़र्क़ दिखने लगेगा।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।